गेहूं का वैज्ञानिक नाम भी कई बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछा गया है. और आपको यह नहीं पता इसलिए मैने आपको यहां पर इस लेख में गेहूं का वैज्ञानिक नाम क्या है, यह बताने वाला हूं.
Gehu ka vaigyanik naam kya hain | गेहू का वैज्ञानिक नाम
गेहूं का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Triticum aestivum
गेहूं नाम:—
> गेहूं का Scientist नाम – Triticum aestivum
> गेहूं को English में – Wheat
- गेहूं की फसल दुनिया भर में बोई जाती है.
- हमारे देश में गेहूं कि crop को उगाया जाता है.
- इस फसल को रवि की फसल भी कहते है.
- सामान्य गेहूं (ट्रिटिकम ब्यूटीविम), जिसे ब्रेड गेहूं के रूप में भी जाना जाता है.
- एक संवर्धित Wheat प्रजाति है।
- दुनिया भर में उत्पादित गेहूं का लगभग 95% आम गेहूं है.
- यह सभी फसलों और The most मौद्रिक पैदावार के साथ अनाज का सबसे व्यापक रूप से Grown up जाता है • गुड़हल का वैज्ञानिक नाम
- • मनुष्य का वैज्ञानिक नाम
कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे गए:—
• इन्द्रधनुष के रंगो के नाम ट्रिक से
आज मैने आपको इसका वैज्ञानिक नाम तो बता ही दिया है. और आपको यह पोस्ट किसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. अपने दोस्तो को भी इसे शेयर करे. और आपको अन्य वैज्ञानिक नाम जानना है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं.
Comments
Post a Comment