हाथी एक बहुत ही बड़ा जानवर है। और आपको आपको इस वैज्ञानिक नाम को जानना चाहिए क्योंकि यह कंपटीशन एग्जाम मैं पूछा जा सकता है यह एक इंपॉर्टेंट प्रश्न है तो हम हाथी का वैज्ञानिक नाम नीचे बता रहे हैं।
Hathi ka vegyanik naam kya hain | हाथी का वैज्ञानिक नाम
हाथी का वैज्ञानिक नाम क्या है?
हाथी का वैज्ञानिक नाम Elephas maximus है। इसका जमीन पर रहने वाला एक विशाल आकार का प्राणी है। यह जमीन पर रहने वाला सबसे विशाल स्तनपायी है। यह एलिफैन्टिडी कुल और प्रोबोसीडिया गण का प्राणी है। आज एलिफैन्टिडी कुल में केवल दो प्रजातियाँ जीवित हैं: ऍलिफ़स तथा लॉक्सोडॉण्टा। तीसरी प्रजाति मैमथ विलुप्त हो चुकी है।
कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे गए:—
• इन्द्रधनुष के रंगो के नाम ट्रिक से
आज आप लोगों ने elephant का scientific name अच्छे से समझा और इसकी प्रजाति के बारे में भी मैंने इसमें बताया है, आपको यह अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों को Whatsapp या Facebook पर इसे अवश्य share करें और हमें एक अच्छी सी Comment अवश्य लिखें।
thank you
ReplyDeletegoldfish
thank you for knowledge
ReplyDeletegoldfish