मटर का वैज्ञानिक नाम बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है। आपने मटर को तो देखा ही होगा लेकिन आपको इसका वैज्ञानिक नाम नहीं पता होगा इसके लिए हमने आपके लिए मटर का वैज्ञानिक नाम लेकर आए है। Matar ka vegyanik naam kya hain? | मटर का वैज्ञानिक नाम मटर का वैज्ञानिक नाम क्या है? Pisum Sativum मटर की जड़ में गांठे होती है. मटर का तना खोखला होता है. यह शाकीय पौधा है. मटर एक फूल धारण करने वाला द्विबीजपत्री पौधा है. इसकी संयुक्त पत्ती के अगल कुछ पत्रक प्रतान में बदल जाते हैं. मटर एक दलहन है. इस प्रयोग कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में होता है. मटर को ठंड के weather में तो peas के बिना शायद ही कोई सब्जी में भी प्रयोग करते है. कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे गए:— • गेहूं का वैज्ञानिक नाम जाने • सांप 🐍 का वैज्ञानिक नाम • शेर 🦁 का वैज्ञानिक नाम • नीम 🌳 का वैज्ञानिक नाम • हाथी का वैज्ञानिक नाम • मटर का वैज्ञानिक नाम • गुलाब 🌹 का वैज्ञानिक नाम • त्योहारों के नाम • इन्द्रधनुष के रंगो के नाम ट्रिक स
Hello friends, I share daily knowledge related information in this post. For example, information like grammar, general knowledge, scientific name etc. are shared on our blog.
Comments
Post a Comment