आज के लेख में आपको उपसर्ग की परिभाषा बताने जा रहा हूं। उपसर्ग के हमने 50+ उदाहरण भी इस लेख में बताने जा रहा हूं। आप इस लेख को समझ कर पढ़े....... उपसर्ग किसे कहते हैं। इसके भेद उपसर्ग किसे कहते हैं? उपसर्ग ऐसे शब्दांश को कहते हैं, जो किसी शब्द के आगे जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं उन्हें उपसर्ग कहेंगे।। दूसरे शब्दों में , शब्द के पूर्व लगने वाले शब्दांश जो कि शब्द के अर्थ को बदल देते है, उपसर्ग कहलाएगा।। जैसे– अव + सर =अवसर ऊपर (🖕) के उदाहरण में ''"अव''" उपसर्ग हैं। उपसर्ग के लिए कुछ उदाहरण दिए जा रहे है:– बिन — बिनब्याहा / बिनबादल / बिनपाए / बिनजाने सु — सुडौल / सुजान / सुघड़ / सुफल कु — कुचाल / कुचैला / कुचक्र. आ — आगमन upsarg kise kahate hain नि निगोड़ा / निडर / निहत्था / निकम्मा निर् — नराकत ना — नासमझ / नाराज़ / नालायक दुर् — दुबला / दुलारा / दुधारू. दुस् — दुश्मन. गैर — गैरहाज़िर / गैरक़ानूनी / गैरमुल्क / गैर —ज़िम्मेदार ब — बनाम / बदौलत / बदस्तूर. कम — कमज़ोर /
Hello friends, I share daily knowledge related information in this post. For example, information like grammar, general knowledge, scientific name etc. are shared on our blog.