हेलो दोस्तो में आपको इसमे सर्वनाम की परिभाषा ओर इसके प्रकार बताया है। ये भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में भी पूछे जाते है। तो हम आपको सरल शव्दों में सर्वनाम की परिभाषा ओर इसके प्रकार एवं इसके उदाहरण भी बतायेगे। सर्वनाम की परिभाषा ओर इसके भेद ध्यान से पढ़े– सर्वनाम किसे कहते है?..... इसको हम आसानी से समझ सकते है, संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है। उदाहरण― 1) राम, मोहन के साथ उसके घर गया। 2)सोहन एक अच्छा विद्यार्थी है वह रोज स्कूल जाता है। 3) सीता ने गीता से कहा , मैं बाजार जाती हूँ। 4)सीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हे पुस्तक दूंगी। प्रयुक्त हुए हैं। सर्वनाम की परिभाषा ओर इसके भेद सर्वनाम के भेद (प्रकार):– 1) पुरुषवाचक सर्वनाम 2) निजवाचक सर्वनाम 3) निश्चयवाचक सर्वनाम 4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम 5) संबंधवाचक सर्वनाम 6) प्रश्नवाचक सर्वनाम 1] पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा– जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्त द्वारा खुद के लिए अथवा दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण― 1) मैं फिल्म देखन...
Hello friends, I share daily knowledge related information in this post. For example, information like grammar, general knowledge, scientific name etc. are shared on our blog.